PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सांचौर
विषयः सरूपगंज से बांसवाड़ा सोम राष्ट्रीय राजमार्ग NH 927 (A) सरूपगंज से कोटड़ा (उदयपुर) तक भाग को चौड़ा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग स्वरूप में बनाने बाबत्।
महोदय उपरोक्त सन्दर्भ में निवेदन हैं कि सरूपगंज से बांसवाड़ा सोम राष्ट्रीय राजमार्ग NH 927 (A) का सरूपगंज से कोटड़ा (उदयपुर) तक का भाग पिछले कई वर्षों से कागजों में राजमार्ग दर्ज हैं। लेकिन यह सड़क स्थानीय ग्रामीण लिंक सड़क से भी संकरी हैं। इस सड़क पर सिंगल वाहन भी बमुश्किल चल पाता हैं। यह राष्ट्रीय राजमार्ग NH 927 (A) सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आता हैं, जिसका मुख्यालय उदयपुर में हैं। इस मार्ग में आने वाले नदी नालों पर पुल आदि भी नहीं बने होने से बारिश में आवागमन अवरूद्ध हो जा हैं। विभाग द्वारा इस राजमार्ग सड़क को मरम्मत में भी लाखों रूपये व्यय किये जाते पहे हैं। जिस पर वास्तविक राशि खर्च नहीं हुई हैं।
अतः आपसे निवेदन हैं कि सरूपगंज से बांसवाड़ा सांम राष्ट्रीय राजमार्ग NH 927 (A) के सरूपगंज से कोटड़ा (उदयपुर) तक के भाग को राष्ट्रीय राजमार्ग NH के मापदंडों के अनुरूप बनाने एवं इस बीच आने वाले नदी नालों पर पुल निर्माण कर इस मार्ग को उपयोगी बनावें। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके एवं जनजाति क्षेत्र में विकास हो सके