PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नानरवाड़ा गांव में अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक किसान के खेत से 60 किलोग्राम वजन के 153 हरे गांजे के पौधे बरामद किए हैं।
एसपी अनिल कुमार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ को गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नानरवाड़ा गांव के एक खेत में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने खेत और उससे सटी झोपड़ी की गहन तलाशी ली। खेत के एक कोने में अन्य फसलों की आड़ में छिपाकर उगाए गए गांजे के पौधे मिले। पुलिस ने खेत के मालिक बाबू पुत्र कालूराम गमेती को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामले की जांच रोहिड़ा थाना अधिकारी को सौंप दी गई है।
यह कार्रवाई मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।