PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ के सरुपगंज प्रवास के दौरान सिरोही जिला मंत्री भुवनेश राजपुरोहित ने ज्ञापन देकर नगर सुधार न्यास (युआइटी आबू) को भंग करना साथ ही युआइटी आबू के क्षेत्राधिकार विस्तार मे प्रस्तावित ग्राम पंचायत किवरली, मुदरला, सुरपगला, बहादुरपुरा एंव पिण्डवाडा तहसील के राजस्व गाँवो को सम्मिलित नही करने की माग की
नगर सुधार न्यास आबू (युआइटी आबू) के उक्त प्रस्तावित क्षेत्राधिकार विस्तार के प्रस्ताव की जद मे देलदर, आबुरोड एवं पिण्डवाडा तहसील की ग्ाम पंचायत किवरली, मुदरला, सुरपगला, बहादुरपुरा, भारजा, भीमाणा, अचपुरा, नागपुरा, वाटेरा, काछोली व भावरी गाँव आ रहे है
देलदर, आबूरोड एंव पिण्डवाडा तहसील एक आदिवासी बाहुल्य ग्ग्रमिण क्षेत्र है जिसमे देलदर व पिण्डवाडा तहसीले TSP क्षेत्र है और पिण्डवाडा तहसील की अधिकतर ग्ग्रम पंचायते TSP मे आते है इन तीनो ही तहसीलो के राजस्व गाँवो को युआइटी की आवश्यकता नही है यदि इन गाँवो की युआइटी विस्तार मे सम्मिलित किया जाता है तो इन गाँवो के लोगों को काफी असुविधा होगी तथा आर्थिक रुप से भी ग्ग्रमिणो को भारी परेशानी आयेगी नगर सुधार न्यास आबू के अधीन आने पर ग्ग्रमिणो कास्तकारो को छोटे मोटे कार्यों भवन निर्माण स्वीकृति भुमि संपरिवर्तन भु उपयोग परिवर्तन इत्यादि कार्यों को करवाने के लिये लाखो रुपयो का नुकसान होगा एवं अनावश्यक महंगी व जटिल प्रकिया से गुजरना पडेगा उपरोक्त ग्ाम पंचायतो के नगर सुधार न्यास आबु के अधिन आने पर भविष्य मे इन ग्ग्रमिण क्षेत्रो को मिलने वाले ग्ग्रमिण विकास के लाभो से वंचित होना पडेगा तथा सभी विकास कार्य भी ठप्प हो जायेगे।
आबूरोड बीजेपी ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष गनपत लाल मेघवाल ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को दिए ज्ञापन में लिखा कि पंचायत चुनाव में तीन संतान वाली बाध्यता हटाई जाने की मांग की, पंचायत चुनाव में तीन संतान वाला मामला है जिसके कारण अच्छे जनप्रतिनिधी चुनाव नहीं लड़ सकते है जबकि विधायक एवं सांसद चुनाव में ऐसा नहीं है आपसे निवेदन है कि पंचायत चुनाव में तीन संतान वाला बाध्यता को हटाया जाए।
ज्ञापन
ज्ञापन
ज्ञापन