PALI SIROHI ONLINEसिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाड़ा गांव में शराब के नशे में दंपती ने कुएं में छलांग लगा दी, गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाड़ा गांव में भैराराम पुत्र नरसा राम के कुएं पर वालोरिया निवासी बाबूलाल पुत्र अखला राम और उसकी पत्नी कृषि कार्य करते हैं। रविवार को दोनों ने साथ बैठकर नशा किया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। आवेश में आकर दोनों ने कुएं में छलांग लगा दी। गनीमत रही की खेत पर काम कर रहे दूसरे ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। जिन्होंने दौड़कर रस्सी की सहायता से दंपती कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला और स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंगला सहित मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। खेत के मालिक ने पुलिस को एक रपट लिख कर दी है। खेत मालिक ने बताया कि कुआं करीब 80 फीट गहरा है जिसमें 50 फीट तक पानी भरा हुआ है।