PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-करीब 09 माह से फरार थाना स्तर का टॉप-10 में शामिल अफीम दूध सप्लायर गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा अवैध मादक पदार्थों तस्करी में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में श्री कमलसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा अपराध संख्या 150 दिनांक 05.04.2024 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में अफीम दूध सप्लायर अभियुक्त रामबक्स उर्फ बक्साराम करीब नो माह से वांछित चल रहा था। उक्त अभियुक्त आले दर्जे का शातिर होने से अपने आप को पुलिस से बचाता रहा। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं साहस पूर्वक कार्य करते हुये अभियुक्त रामबक्स उर्फ बक्साराम पुत्र हीरालाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी केलजर पुलिस थाना बिजयपुर जिला चितोडगढ़ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
घटना विवरणः- दिनांक 05.04.2024 को पन्नालाल उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा धांगा पुलिया नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक स्वीफट वीडीआई कार नंबर एचआर 26 सीके 0956 को रूकवाने का ईषारा किया तो चालक ने वाहन को धिरे कर वापिस घुमाने लगा जिस पर वाहन पर संदेह होने से वाहन को रुकवाकर चैक किया गया तो वाहन स्वीफ्ट कार में एक व्यक्ति बैठा था। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध अफीम दूध कुल 1.575 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर वाहन को जब्त कर एक अभियुक्त भगाराम को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तः- रामबक्स उर्फ बक्साराम पुत्र हीरालाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी केलजर पुलिस थाना बिजयपुर जिला चितोडगढ।
पुलिस टीमः-
- कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज
- हनुमानसिंह हैडकानि नंबर 270, पुलिस थाना सरूपगंज
- पुखराजसिह कानि नंबर 61 पुलिस थाना सरूपगंज
- तेजाराम कानि नंबर 464 पुलिस थाना सरूपगंज
- गोपीलाल कानि नंबर 365 पुलिस थाना सरूपगंज
- दिनेष कुमार कानि नंबर 124 पुलिस थाना सरूपगंज
- बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज
- राजेष कुमार कानि नंबर 1022 पुलिस थाना सरूपगंज