PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में उडवारिया टोल प्लाजा के पास दोस्त से मिलने आए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए स्वरूपगंज अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर जांच शुरू की।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास संत कबीर नगर, उत्तरप्रदेश निवासी श्रीराम मौर्य अपने दोस्त अविनाश से मिलने आया था, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोस्त अविनाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
मृतक के दोस्त अविनाश ने बताया कि उसका दोस्त श्रीराम मौर्य अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में एसके खेतान की ठेकेदारी में काम करता था। चार-पांच दिन से वह बीमार होने के कारण ठेकेदार से इलाज के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन ठेकेदार ने उसको पैसे नहीं दिए। जिससे वह परेशान होकर उसके पास आया था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिजन कबीर नगर से स्वरूपगंज के लिए रवाना हो गए हैं।