PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सरूपगंज पुलिस ने शनिवार दोपहर को दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी चोरी और दूसरा चेक बाउंस होने के मामले में फरार था।
थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि पहला आरोपी मीरकाराम उर्फ कालू निवासी आंजणी, गुजरात चोरी के मामले में पिछले पांच महीने से फरार चल रहा था। उसे कालंद्री से गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपी मदनलाल, पधारी, जयपुर चेक बाउंस के मामले में दो महीने से फरार था, जिसे जयपुर से पकड़ा गया।
दोनों आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचते आ रहे थे। पुलिस ने पहले भी कई बार इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए थे। थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, बाबूलाल, छगनलाल, परमेश्वर लाल, वीरेंद्र सिंह और दलपत सिंह की टीम ने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच भी करवाई गई।

