PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। स्वरूपगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डोडा पोस्त तस्करी के मामले में 16 महीने से फरार चल रहे थाना स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश कुमार विश्नोई के खिलाफ राजस्थान में 9 और गुजरात में एक थाने में मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे आरोपी को बाड़मेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। दिनेश कुमार जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के हनुमंतपुरा दुठवा गांव का रहने वाला है। यह वही आरोपी है जो 13 दिसंबर 2023 को पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में डोडा पोस्त के साथ क्रेटा कार छोड़कर फरार हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच स्वरूपगंज पुलिस को सौंपी थी। थाना अधिकारी कमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विस्तृत जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

