PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में बुधवार देर शाम करीब 4:00 बजे इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया पिता के ड्रिप लगाई थी और 2 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। बेटे ने पुलिस को रिपोर्ट देकर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कुकावास खारा, ग्राम जेड पुलिस थाना मांडवा निवासी नारायण लाल पुत्र सूरिया राम भील ने पुलिस को दी एक रिपोर्ट में बताया कि वह उसके पिता सूर्य राम पुत्र हुसियाराम भील जोकि मौसमी बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें इलाज के लिए स्वरूपगंज लेकर आया तथा सर्विस रोड के पास स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने उनकी जांच की तथा भर्ती करने के साथी उन्हें ड्रिप लगा दी। ड्रिप लगाने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई, लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। वह उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा उनकी मौत हो चुकी है। इस पर नारायण भील ने स्वरूपगंज थाने में डॉक्टर पर लापरवाही करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब हैकि सिरोही जिले के पिंडवाड़ा, आबूरोड, रेवदर, सिरोही, शिवगंज तहसील के ग्रामीण तथा पहाड़ियों पर बसे हुए आदिवासी क्षेत्र में काफी ज्यादा संख्या में नीम हकीम फर्जी डॉक्टर मौजूद है। हादसा होने पर मात्र खानापूर्ति के बाद ही उन्हें वापस छोड़ दिया जाता है। इसके चलते इन नीम हकीम, डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*