PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के पास शुक्रवार देर रात करीब 10:00 बजे कार ड्राइवर पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। कार ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाएंगे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शिवगढ़ गांव के पास कार चालक शिवगढ़ निवासी जब्बार खान पुत्र जलाल खान पिंडवाड़ा से वापस गांव की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रुकवाया। जैसे ही वह रुका 6 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट की वारदात में जब्बार खान बेसुध हो गया। जिसे इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
वारदात की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने अस्पताल जाकर घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मामले में थानाधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी, हालांकि इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे