PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज कस्बे में रक्षाबंधन की खरीददारी करने गई एक महिला को तेल रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बाइक सवार दो लड़कों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए। घटनास्थल के पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज कस्बे में एक महिला रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर खरीदारी करने पहुंची, खरीदारी करते समय सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक जिस पर तीन युवक बैठे हुए थे। तेजी से आए और महिला को जोरदार टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद बाइक बेकाबू होकर सड़क पर जा रहे दो लड़कों से जा टकराई। इसी दौरान बाइक सवार बाइक को लेकर मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वह मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ में उनका इलाज शुरू किया। यह सारी घटना पास ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होती चली गई। पुलिस बाइक सवारों की तलाश कर रही है।