PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज कस्बे में बेसहारा पशुओं का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अस्पताल परिसर के अंदर दो सांड आपस में बुरी तरह भिड़ गए। जिससे एक कार सहित 10 से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
अस्पताल परिसर में दो सांड आपस में बुरी तरह झगड़ गए। देखते ही देखते बाइक स्टैंड की ओर घुस गए और करीब 10 से अधिक बाइकों को नीचे गिराकर उनके ऊपर से दौड़ लगाते हुए एक कार से भिड़ गए। सांडों को झगड़ते देख अस्पताल प्रशासन ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर भगाया।
स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल ने बताया कि इस मामले में ग्राम पंचायत बावड़ी को पत्र लिखकर बेसहारा पशुओं के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कहा है। डॉ. रामलाल ने इस बात पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी केस के साथ एंबुलेंस भी आती और जाती रहती है। अगर किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी या कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहराया जाता, हालांकि अस्पताल में मौजूद मरीजों ने इस बारे में बताया कि वे कई बार छोटे बच्चों को भी अस्पताल अकेले ही भेज देते हैं, लेकिन सांडों की लड़ाई देखकर अब बच्चों को अकेले नहीं भेजेंगे।