
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा प्रकरण महिला अत्याचार का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर श्री प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत्त पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के निर्देशन में टीम द्वारा प्रकरण संख्या 154 दिनांक 08.06.2025 धारा 137(2),115(2),64(1), 65 (1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट व 84 जेजे एक्ट पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही में अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र गलाराम जाति मीणा उम्र 21 साल पैशा पढाई निवासी मीणावास राजपुरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही व अभियुक्त का सहयोगी नरपतराम पुत्र कालुराम जाति मीणा उम्र 22 साल पैशा पढाई निवासी माताजी मंदिर के पास राजपुरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. श्रवण कुमार पुत्र गलाराम जाति मीणा उम्र 21 साल पैशा पढाई निवासी मीणावास राजपुरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
02. नरपतराम पुत्र कालुराम जाति मीणा उम्र 22 साल पैशा पढाई निवासी माताजी मंदिर के पास राजपुरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि.. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज
दिनेश कुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज
बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज
पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज
लाखाराम कानि न 58, पुलिस थाना सरूपगंज
तेजाराम कानि न 464. पुलिस थाना सरूपगंज