PALI SIROHI ONLINE
जयपूर-शाहपुरा। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत आठ माह से बकाया चल रहे अनुदान राशि का राजस्थान सरकार ने भुगतान कर पशुपालकों को दीपावली की सौगात दी है। बकाया अनुदान राशि पशुपालकों के बैंक खातों में आना शुरू हो गई है। जिससे पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में तत्कालीन सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत पशुपालकों को सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों में दूध की सप्लाई करने पर दो रुपए प्रति लीटर का अनुदान दिया जाता था, जिसको इसके बाद आई सरकार ने बंद कर दिया गया था, लेकिन 01 फरवरी 2019 को पुनः तत्कालीन सरकार ने इसे शुरू किया तथा बजट वर्ष 2022-23 में अनुदान को दो रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए प्रति लीटर भी किया गया था। लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश के लगभग 5 लाख पशुपालकों के मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 8 माह के बकाया करोड़ों रुपए का अनुदान का भुगतान नहीं हो पा रहा था। जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही थी।
शाहपुरा विधायक ने सदन में उठाया था मुद्दा
शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने पशुपालकों बकाया अनुदान के भुगतान को लेकर 11 फरवरी 2024 को राज्य सरकार को पत्र लिखा था तथा विधानसभा में भी मुद्दा उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। जिस पर जुलाई माह में पशुपालकों का जनवरी माह का अनुमानित 40 करोड रुपए के अनुदान का भुगतान किया गया था, लेकिन इसके बाद फिर भुगतान नहीं किया गया तथा आठ माह के लगभग करोड़ों रूपए का भुगतान बकाया चल रहा था। विधायक यादव ने बताया कि पशुपालकों के खातों में बकाया अनुदान राशि का भुगतान आना शुरू हो गया है। जिससे पशुपालक भी दीपावली का पर्व खुशियों के साथ मना सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने पशुपालकों को दी दीपावली की सौगात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत दिनों भरतपुर संभाग में अपने प्रवास के दौरान पशुपालकों के बकाया अनुदान के लिए 65 करोड़ का बजट जारी कर दिया और पशुपालकों के लंबित समस्त दायित्वों का भुगतान भी एक सप्ताह में करने की बात की घोषणा की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए दीपावली से पहले पशुपालकों का बकाया अनुदान राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया। माया यादव, सीता देवी, नाथी देवी, शांति देवी, झूमा देवी, ओमप्रकाश, अशोक, राकेश कुमार आदि पशुपालकों ने बताया कि उनके बकाया अनुदान की राशि बैंक खातों में डालने के मैसेज प्राप्त हुए हैं। जिससे अब खुशियों के साथ दीपावली का त्यौहार मना सकेंगे।
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार पशुपालक होंगे लाभान्वित
विधायक के निजी सचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बकाया अनुदान की राशि बैंक खातों में डालने के पशुपालकों के पास मैसेज आना शुरू हो गए है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 हजार पशुपालकों को बकाया अनुदान की राशि मिली है। गौरतलब है कि पत्रिका ने भी पशुपालकों के बकाया अनुदान को लेकर लगातार खबर प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था।