PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली/नगराज वैष्णव
पाली-राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया गांव में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बसों ओर छोटे वाहनों से 3 हजार से अधिक लाभार्थी शामिल होने जयपुर रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार बाली तहसील से 40 से अधिक बसों ओर देसुरी तहसील से भी 15 से अधिक वाहनों के जयपुर रवाना होने की जानकारी मिल रही है।
जिला कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये चंडावल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
राज्य सरकार के एक साल पुूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को चंडावल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जयपुर जाने वाली बसों और भोजन ,पानी , आवागमन ,यातायात व्यवस्था आदि व प्रतिभागियों और उनके लिये किये जाने वाले इंतजामों को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होंने प्रमुख अधिकारियों से चर्चा कर सभी व्यवस्था प्रबन्ध के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चंडावल चैक पोस्ट से सभी बसे प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर एसपी चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी सोजत व संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
रानी से बसो द्वारा आज जयपुर मे भाजपा के एक वर्ष का कार्य काल पुरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन होगा विशाल रैली मे रानी से भाजपा कार्यकर्त पहुंचेंगे । दौ सौ कार्यकर्ता जयपुर पहुच रहे है ! रानी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जयन्ति लाल वैष्णव , नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड , उप चैयरमेन डालचंद चौहान , पूर्व प्रतिपक्ष नेता पुनाराम बंजारा ( भगाराम ) जगदीश खार वल मुकेश गर्ग सैकडो भाजपा कार्य करता !इस कार्य करम के प्रभारी नायब तहसीलदार मोहन लाल , रानी नगर पालिका अधिषाशी सुदर्शन जांगु , गोपाल सिह , मनोहर सिह आदी मौजूद रहे