
PALI SIROHI ONLINE
बाली पंचायत समिति के आमलियाा, भन्दर एवं कोठार ग्राम पंचायत क्षेत्र में जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग बाली द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियाम के तहत् मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम एवं दितीय चरण) अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत आमलिया ओर कोठार क्षेत्र में सार्वजनिक नाडी मामाजी मंदिर के पास पर सरपँच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा व ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कार्मिकों द्वारा सफाई के लिए श्रमदान कर किया गया। तत्पश्चात् ग्रामीणों के साथ मौके पर जल शपथ दिलवाई गई। सरपंच प्रतिनिधि रतम लाल एवं वार्ड पंच द्वारा विभाग के एमजेएसए 2.0 प्रथम चरण योजनान्तर्गत एवं पूर्ण कार्य संकम पोण्ड आना- आमलिया रोड़ के पास का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत आमलिया क्षेत्र में एमजेएसए 2.1 योज़नान्तर्गत पूर्ण कार्यों का अवलोकन पंचायत भवन में सरपंच, वार्ड पंच एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा किया गया।
कोठार में सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत व पंचायत कार्मिको वराड पंचों ने जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग बाली द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियाम के तहत् ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्राम पंचायत भन्दर में स्वीकृत कार्यो का शुभारंभ सरपंच कपूराराम, उपसरपंच मुकेश दवे एवं मौके पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों द्वारा विभागीय कार्मिकों के साथ जल संरक्षण की शपथ ली गई।


