PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर ग्रामीण स्वच्छता में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) बृजेश कुमार चंदोलिया की रिपोर्ट के आधार पर सिरोही जिले की पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सानवाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत समिति सोजत के खंड विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, दोनों ग्राम पंचायतों के प्रशासकों को कार्यमुक्त किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को भी पदमुक्त कर दिया गया है। संबंधित क्लस्टर प्रभारी को भी निलंबित किया गया है। साथ ही, पाली और सिरोही के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
यह कार्रवाई मंत्री मदन दिलावर के ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष जोर के तहत की गई है। मंत्री लगातार प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर कचरा संग्रहण, नियमित झाड़ू लगाने और कचरा वाहन द्वारा प्रतिदिन कचरा इकट्ठा करने के निर्देश दे रहे हैं।
गांवों में नियमित साफ-सफाई और स्वच्छता की निगरानी के लिए प्रभावी निरीक्षण व्यवस्था भी लागू की गई है। पंचायती राज विभाग के सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक सभी अधिकारियों को महीने में चार बार ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर स्वच्छता कार्यों का आकलन करने के निर्देश दिए
निरीक्षण में सामने दिखी लापरवाही
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (प्रथम) बृजेश कुमार चंदोलिया ने गत 28-29 दिसंबर 2025 को सिरोही जिले की पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सानवाड़ा का निरीक्षण किया था।
अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश चंदोलिया ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सानवाड़ा में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए संवेदक द्वारा ट्रैक्टर ट्राली लगाई हुई है, जो गांव की सकड़ी और छोटी गलियों में नहीं पहुंचती है जिससे संपूर्ण एरिया कवर नहीं होता है। नाली निर्माण का अभाव होने से कुछ स्थानों पर सड़क पर पानी फैला हुआ पाया गया!सिरोही जिले की पंचायत समिति शिवगंज की ग्राम पंचायत बगसीन एवं पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत सिरोड़ी का भी अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश चंदोलिया ने निरीक्षण किया !
निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर उपरोक्त दोनों ग्राम पंचायत के प्रशंसकों को पदमुक्त व क्लस्टर प्रभारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए है।
उपरोक्त के साथ-साथ तत्कालीन विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर शिवगंज तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही को भी लापरवाही बरतने का का दोषी मानते हुए तथा स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। अतः खंड विकास अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी के खिलाफ भी 17 सीसीए की कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए है।

