PALI SIROHI ONLINE
तीर्थनगरी पुष्कर मैं संत तुलछारामजी महाराज के सानिध्य मैं होगा ।
राजपुरोहित समाज का प्रतिभावान विधार्थी सम्मान समारोह तैयारियाँ जोरो पर 25 ओक्टोबर प्रातः 11 बजे हीरानन्दजी महाराज स्मृति शैक्षणिक एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर में कार्यकारीणी अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह निम्बोल सचिव बाबुसिंह सांगावास कोषाध्यक्ष पदमसिंह ढाबर सहित सम्पूर्ण कार्यकारीणी के सानिध्य मैं विमल मुनि भवन पर आयोजित होगा राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर मीडिया प्रभारी सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह मैं कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-2024 मैं 85% स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 75% एनसीसी मे सी सर्टिफिकेट एवं स्काऊट में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विधार्थी राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर पर विजेता मान्य खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी एवं सीए, सीएस, एनडीए,सीडीएस,आईआईटी,नीट,एनएलयू,आरपीएससी ,रीट ,एसएससी ,
आदि मैं चयनित विधार्थी उपयुक्त योग्यता मापदण्ड तथा संस्थान द्वारा कालांतर में निर्धारित पात्रता वाले समाज के प्रतिभावान विधार्थियो व प्रतिभागियों के आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे मय स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्रों को 20 ओक्टोबर तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन प्राप्त करने जमा करवाने तथा अधिक जानकारी के लिए 9461755517 पर सम्पर्क करे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सफल आयोजन हेतु श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर की सम्पूर्ण कार्यकारीणी उत्तम प्रबंध व्यवस्था मैं लगी हुयी हैं