PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
संगीत विषय का जिला स्तरीय भैया बहिनों व आचार्यों का प्रशिक्षण आयोजित*
तखतगढ 12 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड): विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालोर, व आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक भीनमाल मैं क्षेत्रीय संगीत प्रमुख रमेश शर्मा के जालोर व सांचौर जिले के प्रवास में आयोजित संगीत विषय के प्रशिक्षण में 27 विद्यालयों के 60 भैया बहिनों व 26 आचार्यों ने भाग लिया। आदर्श विद्या मंदिरों में सरकारी पाठ्यक्रम के साथ-साथ पांच आधारभूत विषयों का भी शिक्षण कराया जाता है। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए इनका बहुत महत्व है।
विद्या भारती के क्षेत्रीय संगीत प्रमुख रमेश शर्मा ने भैया बहिनों को हारमोनियम के साथ सरगम आरोह, अवरोह, दीप स्तुति, सरस्वती वंदना तथा देश भक्ति गीतों का अभ्यास करवाया, जिसमें सभी भैया बहिनों, आचार्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। तथा कहा कि सभी विद्यालयों में इसी प्रकार से वन्दना सभा का आयोजन होना चाहिए, इससे देश में संस्कारक्षम वातावरण तैयार होगा। शिक्षा का काम केवल अक्षर ज्ञान तथा पाठ्यक्रम तैयार करना नहीं है।
छात्रों में देशभक्ति तथा सद्-संस्कार से ओत-प्रोत शिक्षा का भाव जागाना विद्या भारती का उद्देश्य है। नानाजी देशमुख जैसे विचारकों ने इसी भाव के साथ 1952 में पक्कीबाग, गोरखपुर में विद्यालय की स्थापना की। विद्या भारती का उद्देश्य बालक का शारीरिक, प्राणिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास करना है। विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में संगीत शिक्षा को प्रमुख स्थान दिया गया।