PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेदला के ग्रामीणों ने दिया अलग पंचायत मुख्यालय बनाने के लिए ज्ञापन
बाली उपखण्ड के सेन्दला गाव के ग्रामीणों ने अगल पंचायत मुख्यालय बनाने को लेकर SDM दिनेश विश्नोई को ज्ञापन दिया गया । ग्रामीण जसविंदर मीणा ने बताया की भौगोलिक दृष्टि से बड़ा होने के एवम् राजस्व गाँव सेरावा और पंचायत मुख्यालय के बीच दुरी ज्यादा होने से मध्यस्त गाँव सेन्दला को पंचायत मुख्यालय बनाया जाए ।
इस अवसर पर कैलाश कुमावत विरकराम देवासी मीठालाल भूराराममेघवाल मालाराम देवासी गणेशराम देवासी छगन कुमावत खेताराम विनोद पूरी सहित बड़ी संख्या में सेन्दला और सेरावा के ग्रामीण मौजूद रहे ।

