PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया, रातभर लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधमरा किया
साण्डेराव:- सांडेराव पुलिस थाना क्षेत्र के अकदड़ा सरहद में नेशनल हाईवे 62 नमस्ते होटल के सामने एक घायल अवस्था में युवक मिला मोटरसाइकिल उसके पास में खड़ी थी तथा उसका एक साथी भी उनके साथ में था, घायल अवस्था में होने के कारण वहां से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची सूचना मिलते ही सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जानकारी पूछी तो उसने बताया कि उसका नाम मनीष है पाली का निवासी हैं तथा उनका सिन्दरू गांव के पास एक बेर पर उनके एक रिश्तेदार रहता है जिसने फोन करके मिलने के बहाने बुलाया उसके बाद मनीष को चार जने ने बंधक बनाकर रात भर लाठी डंडो से पीटते रहे तथा उसके दोस्त विक्रम को डरा धमकाकर कर रात भर बैठा कर रखा जब सुबह हुई तो विक्रम अपने दोस्त मनीष को घायल अवस्था में बाइक बैठाकर कर जैसे करके नेशनल हाईवे 62 आकदडा सरहद नमस्ते होटल तक पहुचे लेकिन मनीष कि स्थिति गंभीर होने के कारण बेहोश होकर गिर गया,
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में मनीष को बिरामी टोल की एम्बुलेंस की सहायता से साण्डेराव राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति होने पर पाली रैफर किया अभी भी मनीष कि स्थिति नाजुक बनी हुई ईलाज जारी है
*इन्होने बताया—*
मेरे को वह मेरे दोस्त को मेरे रिश्तेदारो ने फोन करके उनके घर बुलाया और उसके बाद वहां पहले बैठे चार से पांच लोगों ने मनीष को रस्सी से बांधकर रात भर लाठी डंडों से शराब पीकर पीटते रहे मेरा फ़ोन भी उन लोगों ने ले लिया और डरा धमकाकर वहीं बैठा दिया
*विक्रम मीणा(पीड़ित का दोस्त)*
सुबह में मेरे गांव से आफिस जा रहा था घायल अवस्था में सडक के किनारे एक व्यक्ति को देखा उसके पास मोटरसाइकिल खडी और एक व्यक्ति उसको संभाल रहा था तब मैंने पास जाकर देखा तो बुरी तरह घायल अवस्था पड़ा और उसके दोस्त विक्रम ने जब पूरी बात बताई तब मैंने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी
*एडवोकेट भंवरलाल मीणा*

