PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत,भाई ने अपनी बहन की मौत पर हत्या का संदेह जताया, दो माह पहले मां तथा अब पत्नी की संदिग्धावस्था मौत, समाज बंधुओं ने हत्या का संदेह जताया।
साण्डेराव-स्थानीय कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में हुई मौत के बाद परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट पेश की,पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुराराम पुत्र सिताराम कालबेलिया (जोगी) निवासी कोलीवाड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी बहन दरिया उम्र 35 वर्ष ने 5 साल पहले हमारे परिवार वालों की बिना सहमति के बाद भगाराम के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके दाम्पत्य जीवन से दो संतान पुत्र के रूप में हुई, इस दरम्यान भगाराम मेरी बहन के साथ आए दिन शराब पीकर मार-पीट कर मेरी बहन से पैसों की तथा पिहर से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था। उसकी मांग पूरी नहीं होती देख भगाराम ने उसकी बहन गुलाल,नेनु,काकिया सुसर मांगीलाल, मोहनलाल नेतरा ने मिलकर षड्यंत्र पूर्वक मेरी बहन दरिया को मार दिया तथा मौत के बाद हमें बताया भी नहीं। रविवार देर शाम को मुझे पता लगा जब सोमवार को पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दी।
भुराराम कालबेलिया सहित अस्पताल में मौजूद जोगी जाती के लोगों ने बताया कि दो महीने पहले भगाराम ने शराब के नशे में उसकी मां सुमटी देवी की हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई मगर पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करने से भगाराम के हौंसले बुलंद हो रहें हैं।
साण्डेराव सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि संदिग्धावस्था में मौत की रिपोर्ट मिलते ही मौके पर स्थिति से अवगत होकर विवाहिता के शव को साण्डेराव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा मंगलवार सुबह तहसीलदार प्रांजलकंवर की मौजूदगी दो चिकित्सकों का बोर्ड गठित कर विवाहिता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि दो माह पहले भगाराम की मां सुमटी देवी की भी संदिग्धावस्था में मौत का मामला भी पुलिस में दर्ज हुआ था जिसका पोस्टमार्टम करवा कर विसरा रिपोर्ट के लिए भेजा गया था उसकी रिपोर्ट अभी तक आई नहीं इसलिए फिलहाल मामला संदिग्ध मौत में दर्ज है।