PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-टैक्सी यूनियन की बैठक में चालकों ने विभिन्न मुद्दों पर किया विचार-विमर्श,सर्व सहमति से हिराराम कों बनाया अध्यक्ष
साण्डेराव- मामाधणी जीप- टैक्सी टैक्सी यूनियन की एक दिवसीय आम बैठक मामाजी मंदिर परिसर में रमेश जोशी की अध्यक्षता में समस्त जीप- टैक्सी चालकों व मालिकों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित टैक्सी चालकों से रमेश जोशी ने आह्वान किया कि वे इधर-उधर स्थित प्राचीन तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह का कोई भी अभद्र व्यवहार नहीं किया जायेगा।
टैक्सी चालक अपने वाहन को निर्धारित स्टैंड पर ही अपने वाहनों को खड़े करें,बीच सड़क पर खड़ा कर यातायात को बाधित नहीं करेंगे।लंबी दूरी पर सवारियों को किराए पर लेकर जाने वाले टैक्सी चालक पहले यूनियन के रजिस्ट्रर में जों व्यक्ति जीप- टैक्सी किराए पर लेकर जा रहा है उसके मोबाइल नंबर,आधार कार्ड दर्ज करवा कर किराए पर जाएं।एक निश्चित निर्धारित किराया के अलावा अगर अधिक राशि वसूल की जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी जीप – टैक्सी यूनियन के चालकों ने सर्वसम्मति से हिराराम हिरागर कों मामाधणी टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया तथा धर्माराम कुमावत को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक में उपस्थित केवाराम, रमेश जोशी,पिंटू भाई, पप्पू जोशी,वकता राम मेघवाल, सवाराम देवासी,उदाराम मीणा, चौथा राम देवासी, चुन्नीलाल देवासी, कानाराम,नारायण लाल हिरागर,मदन लाल हिरागर सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फुल मालाओं से स्वागत किया गया
