PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेंवाडा
निम्बेश्वर महादेव में राधाकृष्णन शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आगाज
साण्डेराव। शिक्षक संघ एवं शिक्षिका सेना राधाकृष्णन का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार को निम्बेश्वर महादेव धर्मशाला भवन में टी.आर मीणा संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार एवं उप जिला प्रमुख डॉ जगदीश चौधरी ने मां सरस्वती ओर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प हार से किया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों की विभिन्न समस्या पर मंथन हुआ जिसमें समस्त शैक्षिक समस्याओ व विधालय स्तरीय समस्याओ पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार, उपजिला प्रमुख डॉ जगदीश चौधरी,मुख्य वक्ता अशोकपाल सिह मीणा,संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग टी .आर मीणा एवं प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान शिक्षक संघ प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने सम्बोधित किया।
पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने भी अपनी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार,उपजिला प्रमुख शडॉ जगदीश चौधरी,निम्बेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष जगतसिह राणावत, श्यामसिह जोधा व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष फालना, संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग टी.आर मीणा एवं मुख्य वक्ता अशोकपाल सिह मीणा व भामाशाह सहित शिक्षक पदाधिकारी, शिक्षकगण शिक्षिकाए शामिल हुए।