PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
विपरीत परिस्थितियों से भागे नहीं,उनका सामना करें – हिरापुरी
*साण्डेराव -* संत मनसुख हिरापुरीजी महाराज ने कहा कि इंसान को विपरीत परिस्थितियों में कभी हिम्मत नहीं हारें बल्कि उनका सामना करतें हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए,जिस प्रकार हाथी युद्ध में चारों तरफ से आनेवाले तीरों के प्रहार को सहते हुए आगे बढ़ता जाता है। ठीक उसी प्रकार उत्तम व्यक्ति भी दूसरों के अपशब्दों और दुर्व्यवहार पर ध्यान न देते हुए,अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। वें अम्बिका मंदिर परिसर में चल रहे चातुर्मास के दौरान गुरूवार को श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा कि भक्ति,मानव जीवन का एक सार्वभौमिक अनुभव है जो विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों में अलग-अलग रूपों में प्रकट होती है।भले ही विभिन्न धर्मों में भक्ति की अभिव्यक्ति के तरीके अलग-अलग हों,लेकिन उसका मूल भाव एक ही होता है।
*बाबा रामदेव के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु*
अम्बिका मंदिर परिसर में स्थानीय कस्बे सहित दूर-दूर से पहुंची महिला मण्डलियों ने बाबा रामदेव के जन्मोत्सव की दूज पर गणपति वंदना व गुरु वंदना के बाद खम्मा म्हारा बावजी ने,,,,,,, बीज चांदनी अजमल घर अवतार लियो,,,,, पिछम धरा सूं म्हारा पीर जी पधारियां,,,,, सहित बाबा रामदेव के एक से बढ़कर एक भजनों प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।रेखा सेन,सुआ कंवर,वचनों कंवर, साऊ बहन,पुष्पा बहन,जसोदा बहन व ललिता मेवाड़ा की और से प्रस्तुत शक्ति आप अवतार लियो,,,,,, रुणिचे रा धनियों,,,,, पर उपस्थित श्रद्धालु भक्त झूमने लगें।