PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव में पाली संभागीय आयुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
साण्डेराव। स्थानीय नगर राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय में पाली संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक डॉ. प्रतिभा सिंह ने बुधवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र साण्डेराव में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कालुराम कुम्हार, जूनियर अस्सिटेंट राजकुमार, महावीर मेवाडा, सूचना सहायक जगदीश बैरवा पटवारी दिनेश कुमार, साथ थे।
कार्यक्रम की विशेष तिथियों गत 29 अक्टूबर को प्रकाशित एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप पर दावे एवं आपत्तियां 28 नवंबर तक दर्ज की जा सकेगी। दावों व आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन आगामी वर्ष में 6 जनवरी को किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने ईआरओ को निर्देशित किया कि अंतिम प्रारूप प्रकाशन से पूर्व प्राप्त समस्त फॉर्म नं. 6, 7एवं 8 का नियमानुसार निस्तारणबीएलओ स्तर पर करें।
सांडेराव में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
वीडियो