PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें वितरित। साण्डेराव। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडेराव में कक्षा 9वीं में नव प्रवेशित छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य मोतीसिंह राजपुरोहित ने राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही उन्होंने बालिकाओं को पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करने शिक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।समारोह के दौरान कुल 36 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। साइकिल वितरण प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि राज्यसरकार की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 9वीं अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
समारोह में प्रधानाचार्य कपूरचंद, महावीर मेवाड़ा, भूराराम मालवीय, रतन सिंह राठौड़, अनाराम मीणा की मौजूदगी में निशुल्क साइकिलें वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य कपूरचंद परिहार ने कहा कि सरकार की मनसा यह है कि एक भी बालक-बालिका विद्यालय से वंचित ना रहे। भूराराम मालवीय ने राज्य सरकार की बालिकाओं प्रोत्साहन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे दूर-दराज क्षेत्र से ढाणियों से विद्यालय आने वाली बालिकाओं के लिए विद्यालय तक पहुंचने के लिए सुविधा होगी। इस दौरान बाबूलाल माली, महेंद्र सिंह मीणा, दिनेश कुमार, मन्नाराम, संजय यादव, कविता कुमारी, प्रफुल्ल राणावत, नीतू चारण, अंजू त्याग, सावित्री कुमारी, शांति छाबा सहित बालिकाएं मौजूद थी।