PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-गायत्री परिवार ने निकाली रथयात्रा
साण्डेराव। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शांति कुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गई। साथ ही माता भगवती देवी शर्मा व गुरुदेव श्री राम शर्मा की जन्मशताब्दी मनाई गई।
रविवार को ज्योति कलश रथ यात्रा का मैन बस स्टैंड से बाबा रामदेव मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। दिव्य कलश की आरती उतारी गई। इसके बाद गायत्री शक्ति पीठ साण्डेराव गांव मे मुख्यमार्गो यात्रा हनुमान चौक पहुंची।
प्रेमाराम कुमावत ने कहा कि कलश भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदु है। कलश का स्वस्ति वाचन के साथ सभी शुभ कार्यों में पूजन किया जाता है। ये कलश दिव्य और अलौकिक है। इस ज्योति कलश की महिमा अनूठी है। यह ज्योति कलश रथयात्रा धर्म, संस्कृति, जागरण के उत्थान और दर्शन के लिए आयोजित की जा रही है। वेद मूर्ती तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य की शिक्षाओं से सर्व समाज को अवगत करवाया जा रहा है। श्री राम आचार्य ने लगभग 3200 पुस्तकें लिखीं, इनमें मानवता के कल्याण का संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा आगे सुमेरपुर, शिवगंज, पालडी, सिरोही, आबुरोड पहुंचेगी।
इस अवसर पर पर्वत सिंह राणावत, इन्द्रसिंह राजपुरोहित, महावीर मेवाड़ा, कपुराराम, मगराज सोनी, शोभाराम, राकेश प्रजापति, इन्द्रराज पुजारी सहित ग्रामीण जन की महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर आरती का लाभ लिया ।