PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
रांकावत समाज का पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह के साथ सम्पन्न,फाइनल मैच पाली वोरीयर्स ने जीता
साणडेराव।रांकावत वैष्णव समाज संस्था बिरामी चौकी गोड़वाड़ की दशमी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। रांकावत समाज गोड़वाड़ की दशम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोसेलाव में रखा गया
जिसमें 15 टीमो ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व समाज के खेल मंत्री प्रवीणकुमार ने किया, प्रतियोगिता के फाईनल में गोडवाड हिरोज व पाली वोरीयर्स ने प्रवेश किया जिसका फाईनल मेच में विजेता पाली वोरीयर्स व उप विजेता गोड़वाड़ हिरोज रही। आयोजक संस्था ने विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए व उप विजेता टीम को इकतीस हजार रुपए तथा तृतीय व चतुर्थ टीम को इक्यावन सौ का नकद पुरस्कार व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया,खेल मंत्री प्रवीण कुमार को दसवीं क्रिकेट प्रतियोगिता में तन मन धन से अपनी सेवाएं देने के लिए उन्हें बिरामी संस्था द्वारा खेलरत्न से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम राष्ट्रीय संयोजक रामदास बिरामी व बिरामी संस्था अध्यक्ष शंकरलाल संभागीय अध्यक्ष भेरूदास खेल मंत्री प्रवीणकुमार के उचित मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कोशेलाव सरपंच सोनीदेवी हनुमान भाटी, उप सरपंच महावीरसिंह जोधा,राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट,भाजपा जिला मंत्री जयवर्धन रांकावत, डा.परमेश्वर पावा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चेनदास , कोषाध्यक्ष मदनलाल मादावत, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिरोही, अध्यक्ष भंवरलाल चैन्नैई, अध्यक्ष मिश्रीमल,संभागीय अध्यक्ष घिसुलाल खारडा, प्रचार मंत्री फुआराम,संस्था महामंत्री अशोक कुमार फालना,मंत्री कल्याण दास, सभा अध्यक्ष कांतिलाल, नेनदास मांडीगड,तुलसीदास, युवाशक्ति जगदीश कुमार, जयराम दास साण्डेराव ने पुर्ण रुप से सहयोग किया।समापन समारोह में महर्षि जगदिशानन्दजी महाराज पाली, चन्द्रवदन शर्मा सहित सैकड़ों समाज बंधुओ ने उपस्थित दर्ज कराई।