PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव में स्कूली बच्चों ने रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया
*सांडेराव-* स्थानीय नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूतमगरी सांडेराव एवं सनराईज पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाई बहनों के रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया। बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाकर व कलाई पर राखी बांधकर भाइयों से आशीर्वाद लिया ।
बहनों ने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना की।भाइयों ने बहनों की सुरक्षा एवम सम्मान का वचन दिया।भूतमगरी विद्यालय के संस्था प्रधान घनश्याम लोहार ने इस अवसर पर भाई बहनो के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के महत्व एवं संस्कृत दिवस की भी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन का पर्व हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
विद्यालय के अध्यापक कन्हैयालाल, नारायण मीना,सेताराम, मोहनलाल,अशोक कुमार,रमेश कुमार,जगदीशराम विश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक प्रतापराम ने किया।इसी तरह सनराइज पब्लिक विद्यालय में संस्था प्रधान हरीश परिहार महिपाल सिंह घेवरचंद चौहान दिनेश सिंह सिसोदिया ने रक्षाबंधन पर बच्चों को भाई बहन के प्रति स्नेह का संदेश दिया।