PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव में रामधुन लागते हुए प्रभात फैरी के साथ भजन-किर्तनो की धुम, प्रभातफेरी पहुंची अम्बिका मंदिर पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत।सांडेराव। स्थानीय कस्बे में सभी सनातन धर्म प्रेमियों, प्रबुद्धजन,युवा साथी,मातृशक्ति की और से अयोध्या में भव्य राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सांडेराव धर्मनगरी में प्रभात फेरी का 5 जनवरी से आयोजन हो चल रहा है।
सांडेराव मुख्य बाजार स्थित श्री गजानंदजी मंदिर से सुबह 5:30 बजे प्रभात फैरी रामधुन के साथ राम की भक्ति कीर्तन करते हुए अल सुबह से गांव के मुख्य मार्गों से फेरी का आयोजन निरंतर जारी हैं,आज गजानंद मंदिर से बाकलीवास होते हुए प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बहुत ही मधुर धुन मे प्रभात फेरी अम्बिका मंदिर पहुंची जहां पहले से स्वागत कों आतुर खड़े मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज बंधुओं ने प्रभातफेरी में सम्मिलित सदस्यों पर पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
यहां मंदिर परिसर में कपुराराम,पुखराज, मांगुसिह,प्रेमा राम,परबत सिंह राणावत,महावीर मेवाड़ा, इन्द्र सिंह राजपुरोहित,जगदीश,रेखा सेन,भावना खटीक,साऊ कंवर सहित मण्डली में सम्मिलित सदस्यों ने रामधुन के साथ मां अम्बे के भजन कीर्तन करते हुए मंगला आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ प्रभातफेरी आगे बढ़ी।सुबह वावड़ी चौक,गरबा चौक,बस स्टैंड व मुख्य बाजार के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकलेगी करीबन 6.30 बजे तक वापस दुदेली माताजी मंदिर आकर विसर्जित होगी।