PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
पंचरंगी ध्वजाओं के साथ साण्डेराव से पैदल यात्रा संघ कवराडा बाबा रामदेव हुआ रवाना। श्रीफल देकर कुंकुम का तिलक लगाकर गाजो-बाजो के साथ संघ को किया रवाना।
साण्डेराव। कदम से कदम चलते पैदल यात्री,,,,, हाथों में थामी बाबा की लंबी लंबी पंचरंगी ध्वजाएं,,,,,,आसमान में गूंजते बाबा रामदेव के जैकारे,,,,,,और भक्ति में मगन नाचते-गाते,रंग-बिरंगी गुलाल उडाते हुए श्रद्धा लुओ की विशाल रेला,,,,,,। कमोबेश ऐसा ही नजारा शुक्रवार को साणडेराव हनुमान चौक से बस स्टैंड पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर तक बीच रास्ते में देखने को मिला।यह श्रद्धालु भक्त छोटा रणूजा के नाम से विख्यात करवाडा के बाबा रामदेवरा मेले में भाग लेने पहुंचते हैं।
साणडेराव हनुमान चौक से शुक्रवार सुबह गाजो बाजो के साथ रवाना हुएं पैदल यात्रा संघ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त विश्व शांति व आपसी सद्भावना की मंगलमय कामना के साथ आपसी भाईचारा व खुशहाली की कामना को लेकर जालोर जिले के कवराडा गांव स्थित बाबा रामदेव दर्शनार्थ को गाजो-बाजो के साथ जैकारे लगाते हुए रवाना हुए। पैदल यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल नजर आया,ग्रामवासियों द्वारा श्रीफल के साथ कुंकुम का तिलक कर माला पहनाकर पदयात्रियों का स्वागत कर रवाना किया।
हनुमान नवयुवक मण्डल के बैनर तले सैकडों श्रद्धालु शुक्रवार सुबह हनुमान चौक एकत्रित हुए जहां पवन पुत्र हनुमानजी व रिद्धी-सिद्धी के दाता गणपति बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद लंबी लंबी पंचरंगी ध्वजाएं श्रद्धालुओं कें हाथों मे थामे बाबा की पताकाएं लिए भक्ति में मग्न नाचते-गाते झुमते हुए महिलाए व युवा-युवतियां बाबा के जैकारे लगाते मंगलगीतो के साथ भक्ति में झुमते हुए यह पदयात्रा गांव के मुख्यमार्गो से होते हुए बस स्टैण्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंच विेशेष पूजा-अर्चना के बाद अखण्ड ज्योत के साथ यह पदयात्रियों का संघ गाजो-बाजो के साथ रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने वदावने किए तथा श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा के साथ पदयात्रियों का उत्साह वर्धन किया। जन-जन की आस्था से जुडे कलयुगी अवतारी बाबा रामदेवरा जालोर जिले के कवराड़ा गांव में स्थित है, जिसे छोटी रणुजा के नाम से जाना जाता है।यह पैदल संघ अल सुबह रवाना हुआ जो देर शाम कवराडा पहुंच बाबा की महाआरती कर रात्रि में भजनों के अलख जगायेगे। वही पूजा-अर्चना के साथ मंदिर पर ध्वजा चढाकर खुशहाली की मन्नते मांगेगे।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल
लहर-लहर लहराई बाबा की पंचरंगी ध्वजाएं :- जन-जन की आस्था से जुडे आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव छोटी रणुजा के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ जालोर जिले के कवराडा दर्शनार्थ साण्डेराव से सैकडों पदयात्रियों का संघ हाथो में पंचरंगी ध्वजा थामे यह संघ हनुमान चौक से मुख्य मार्गो से होता हुआ बस स्टैण्ड बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा इस पैदल संघ के पहुंचने में करीब 1 घण्टे का वक्त लगा। यह जत्था इतना लम्बा था कि कार्यकर्ताओं को भी व्यवस्था में काफी मश्कत करनी पडी। इतनी लम्बी पदयात्री के बावजूद नाचते-गाते पंचरंगी ध्वजा लहराते बाबा रामसापीर की जैकारे लगाते इस संघ व पंचरंगी ध्वजा को देखने जगह-जगह ग्रामीणों की भीड उमड पडी। संघ के लिए बांगडी-कोसेलाव रास्ते में ग्रामीणों की ओर से जातरूओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
जगह-जगह पदयात्रियों के स्वागत में बिछाए पलक-पांवडे:-
विश्व शांति की कामना को लेकर साण्डेराव से हनुमान नवयुवक मण्डल के बेनर तले कवराडा बाबा रामदेवरा को जा रहे पैदल यात्रा संघ का साण्डेराव में निम्बेश्वर ग्रूप, टैक्सी चालाको व ग्रामीणों द्वारा कोसेलाव तिराहे,बांगडी चौराहे,खिंमाडा, कोसेलाव गांव में पहुंचने के बाद बंसत व पावा गांव में ढोल-नगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया।