PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-नाकोडा भैरव के दर्शन के लिए उदयपुर से पहुंचे पैदल यात्रा संघ का गंगा वेरी चौराहे पर ढोल-नगाड़े के साथ हुआ जोरदार स्वागत। गंगा वेरी चौराहे पर मेवाड़ा अतिथि भवन पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह के साथ जयदेव सिंह राणावत ने किया स्वागत।विश्व शांति एवं आपसी सद्भावना की मंगलमय कामना को लेकर उदयपुर से नाकोड़ा भैरव तीर्थ मेवानगर के लिए निकले नाकोड़ा भैरव मित्र मंडल उदयपुर के पैदल यात्रा संघ में सम्मिलित पदयात्रियों के मंगलवार अल सुबह साण्डेराव पहुंचने पर गंगा वेरी स्थित मेवाड़ा अतिथि भवन पर मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल महासभा के अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा,प्रचारक नटवर मेवाड़ा के सानिध्य में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर फुलमालाएं पहनाकर कर गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया।
नाकोड़ा भैरव मित्र मंडल उदयपुर के संस्थापक सुधीर दशोरिया ने बताया कि पैदल यात्रा संघ के लाभार्थी श्रीमती अनीता बहन,प्रियंका बहन, अंकित जैन,देवाकिंत जैन लावण्य दरडा परिवार उदयपुर का विशेष आर्थिक सहयोग बना हुआ है।मण्डल के विनोद जैन ने बताया कि 14 दिवसीय पैदल यात्रा में 65 पैदल यात्रियों का संघ 300 किलोमीटर दूर बाड़मेर जिले के नाकोड़ा भैरव तीर्थ मेवानगर के लिए उदयपुर से रवाना हुआ जो 14 दिनों में यह सफर तय कर 30 दिसंबर को नाकोड़ा जी पहुंचेगा। यात्रा संघ में सम्मिलित सदस्यो के अनुसार इस बार उन्हें यह दुसरी बार पैदल यात्रा करने का सौभाग्य मिला है और इस पैदल यात्रा को सफल बनाने में राजकुमार कदमलिया,चिराग जारोली, श्रीपाल मुणेत का विशेष सहयोग रहा है,हमारे साथ 65 भाई बहनों का संघ लेकर विश्व शांति एवं मंगलमय कामना को लेकर 300 किलोमीटर दूर नाकोड़ा भैरव दर्शन के लिए उदयपुर से गाजों बाजों के साथ रवाना हुए थेउन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को नाकोड़ा दरबार पहुंच कर भक्ति की अलख जगाएंगे तथा 31 दिसंबर को नाकोड़ा भैरू जी के दरबार में वरघोडा के साथ 56 भोग लगाकर 2025 नव वर्ष की विश्व शांति एवं मंगलमय कामना को लेकर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी
।संघ के सदस्यो ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह पर जैन समाज सहित 36 कौम के लोगों का अच्छा सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है।मण्डल के विनोद जैन ने बताया कि निंबेश्वर महादेव के दर्शन के पश्चात गंगा वेरी चौराहे पर स्थित मेवाड़ा अतिथि भवन पर मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,राष्ट्रीय महासभा अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा, प्रचारक नटवर मेवाड़ा,विक्रम मेवाड़ा,राजेश मेवाड़ा,महावीर मेवाड़ा के सानिध्य में सनातन धर्म प्रेमियों ने फुलमालाओ व पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया।*मेवाड़ा अतिथि भवन में नोकारसी का लाभ लेते हुए भक्ति में झूमे पैदल यात्री*गंगा वेरी चौराहे पर स्थित स्वं श्रीमती सायरी देवी नटवर मेवाड़ा के अतिथि भवन पर उदयपुर से पहुंचे पैदल यात्रियों के स्वागत में पहले से आतुर खड़े मेवाड़ा परिवार सहित अन्य ग्रामीणों ने गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। यहां पर आयोजित नवकारसी के बाद भक्ति कार्यक्रम में प्रस्तुत नाकोड़ा भैरू जी के भजनों पर पैदल यात्री झूमते-नाचते हुए भक्ति में लीन हो गए उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन किया।