PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज का राष्ट्रीय स्तरीय 10 वां प्रतिभा सम्मान समारोह 5 जनवरी को निम्बेश्वर में, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं समाज बंधु।*
*समारोह में युवा-युवतियों का परिचय समारोह के साथ लक्की ड्रो द्वारा बडे-बडे ईनाम दिए जाएगे।*
साण्डेराव। अकिखिल भारतीय मेवाडा क्षत्रिय कलाल महासभा का राष्ट्रीय स्तरीय समाज का 10 वां प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी रविवार को प्राचीनतीर्थ श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा,कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं समाज बंधु।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा एवं उधोगपति राजुभाई पुना के साथ समाजबंधुओं ने राष्ट्रीय स्तरीय 10 वें प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को यहां पहुंचने के लिए आंमत्रण पत्रिका देकर दिया न्यौता।
मेवाडा समाज के राष्ट्रीय प्रचारक नटवर मेवाडा साण्डेराव ने बताया कि निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम की घोषणा होते ही समाज के युवा युक्तियों व समाज बंधुओं में काफी उत्साह माहौल बना हुआ हैं।
आयोजक कों सफल बनाने के लिए महासभा के सुभाष मेवाड़ा तखतगढ़,एडवोकेट कांतिलाल मेवाड़ा जंवाई बांध,मिडिया प्रभारी दिलीप मेवाड़ा सोनाई मांजी, महावीर मेवाड़ा,कैलाश मेवाड़ा साण्डेराव सहित पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश शाह मेवाड़ा के साथ उधोगपति राजुभाई पुना ने राज्य की पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य मंत्री जोराराम कुमावत, ओटाराम देवासी, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित समाज के भामाशाहों कों निमंत्रण पत्रिका देकर न्यौता दिया गया है।राष्ट्रीय स्तरीय इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाईक भारत सरकार,मदन राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष,केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,सांसद पी पी चौधरी,सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी,बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पुर्व विधायक प्रकाश चौधरी, हरिशंकर मेवाड़ा पालड़ी जोड़, सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा, गोड़वाड़ अध्यक्ष जसवंत राज मेवाड़ा,देवगढ़ मंदारिया क्षेत्र के अध्यक्ष अर्जुन मेवाड़ा कांकरोली,आमेट चैयरमैन कैलाश मेवाड़ा सहित देशभर से कहीं महान हस्तियों के साथ समाज के जनप्रतिनिधी, न्यायधीश,कलेक्टर,समाज के प्रबुद्धजन व दूर दराज से बड़ी संख्या में समाजबंधु भाग लेंगे। समारोह के सफल आयोजन को लेकर कमेटीयों का गठन कर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारीयां सौपी गई है।
प्रचारक नटवर मेवाडा ने बताया कि अखिल भारतीय मेवाडा क्षत्रिय कलाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशशाह मेवाडा के सानिध्य में युवा महासभा का दसवां राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह 5 जनवरी रविवार को निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में भगवती प्रसाद आई ए एस जयपुर,श्रीमती सीमा मेवाड़ा न्यायाधीश जोधपुर,राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलक्टर, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर,नंद किशोर मेवाड़ा, मुकेश कलाल, ललित मेवाड़ा बिसलपुर,घाणेराव सरपंच ललिता मेवाड़ा,पालड़ी जोड़ सरपंच महेन्द्र मेवाड़ा सहित समाज की कहीं नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रहेंगी।युवा सभा के प्रदेश उपाध्यक्षक अशोक मेवाडा पालडीजोड ने बताया कि समाज के राष्ट्रीय स्तरीय स्नेह मिलन समारोह में दुर-दराज से आने वाले स्वजातिय बन्धुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। समारोह में महिलाओ व बच्चों के लिए आर्कषक मंनोरंजक कार्यक्रम भी रखे गए है तथा युवक-युवतियों के परिचय का भी आयोजन रखा गया है।प्रदेश मिडिया प्रभारी महावीर मेवाडा साण्डेराव ने बताया कि इस समारोह में विशेष रूप से एक्टीवा, टेबलेट,लेपटॉप,चांदी के सिक्के,मिक्सी,हैण्ड बैग व साईकिलें ईनामी लक्की ड्रो के माध्यम से समारोह में आने वाले समाज बंधुओ को वितरित की जाएंगी।