PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
लोडिंग वाहन में सवारियों की जान जोखिम में, बेपरवाह, परिवहन विभाग
*साण्डेराव-* फोरलेन हाइवे सहित अन्य सड़क मार्गों पर इन दिनों पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों के सामने से लोडिंग वाहनों में जान जोखिम में डालकर सवारियों को ले जा रहे वाहन चालकों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करने से अवैध वाहन चालकों के होंसले बुलंद होते जा रहे हैं। फोरलेन हाइवे पर साण्डेराव पुलिस थाना हैं व गांव में पुलिस चौकी और बिरामी टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग के अधिकारी हर समय मौजूद रहते हैं जबकि इस तरह के लोडिंग वाहनों में 30 से 40 सवारियों को भर कर तथा जीप व टैक्सियों क्षमता से अधिक सवारियां बैठा कर लोगों की जान जोखिम में डालकर ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जिम्मेदारों द्वारा किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नही करने से हाइवे पर हादसे होने का भय बना रहता है।
यहां के कुछ जागरूक लोगों ने बताया कि बिरामी टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग के अधिकारी हर समय छोटे बड़े वाहनों व ओवर लोड ट्रक चालकों से चौथ वसूली करने में मस्त रहते हैं जबकि इस तरह के वाहन चालकों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर लें देकर मामला निपटा देते हैं। पुलिस भी इन लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं करने से इनके होंसले बुलंद हो रहें हैं।