PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव फोरलेन हाइवे पर एलएनटी टीम ने किया वृक्षारोपण
साण्डेराव- फोरलेन हाइवे पर शनिवार को एलएनटी की संयुक्त टीम ने मिलकर स्वच्छता अभियान चला कर श्रमदान करते हुए हाइवे पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान संजय मारवाड़ी, टोल मैनेजर योगेश शुक्ला,रूट पैट्रोलिंग अधिकारी पांचू राम, मेंटिनेस इंजीनियर भगवत सिंह,टीम रूटिंग से प्रेम सिंह राजपुरोहित,कूपा राम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।