PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव- खिमाड़ा में कुएं में गिरने युवक की दर्दनाक मौत।
साण्डेराव- थाना क्षेत्र के खिमाडा गांव में एक युवक की कुएं में गिर जाने से से दर्दनाक मौत हो गई,घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिमाडा राणावतान गांव में मंगलवार शाम को अरूण कुमार पुत्र अंबालाल दमामी उम्र 22 वर्ष खुलें में शौच करने गया था जो काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिवारजनों ने इधर उधर काफी तलाश किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को गांव के सार्वजनिक कुएं पर उसका शव तैरता हुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सहायक थानाधिकारी पुखराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत होकर शव को कुएं से बाहर निकलने के प्रयास में लगे मगर अंधेरे की वजह से उनके सभी प्रयास विफल रहें, बुधवार अल सुबह फिर से ग्रामीणों ने प्रयास कर मृतक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
वीडियो