PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। सांडेराव थाना क्षेत्र के दुजाना पुलिया के पास देर रात को दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही चार जने घायल हो गए। गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद ले गए।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे सांडेराव थाना क्षेत्र के दुजाना पूल के पास दो कारों में टक्कर हो गई। इस हादसे में पाली जिले के तखतगढ़ निवासी सुमित पुत्र तेजराज सोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अहमदाबाद ले गए। दूसरी कार में सवार पावा गांव निवासी कैलाश कुमार, उसकी पत्नी और बच्ची चोटिल हो गई। जिन्हें हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बॉडी रखवाई मॉच्र्युरी में
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। उसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा यातायात सुचारू किया।


