PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित,
साण्डेराव निकटवर्ती गांव ढोला में दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन राजपुरोहित मित्र मंडल द्वारा स्थानीय भरत कुटीर पर किया गया आयोजन समिति के संयोजक भंवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि नव चयनित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु तहसीलदार राजेंद्र सिंह राजपुरोहित बाबागांव का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया, राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में युवा साथियों को प्रशासनिक सेवा में चयन के गुढ.रहस्य व नियमित अध्ययन के बारे में विस्तृत से अवगत करवाया
इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षाविद् गोवर्धन सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सिंह, विकास राजपुरोहित, ओम सिंह भैसेर,महेंश चंद्र पुनाडिया, पिंटु सिंह वरकाणा, बायोशा इलेक्टानिक मैनेजर कोसेलाव शैतान सिंह, करण सिंह, राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर छात्र नेता आकाश सिंह, पर्वत सिंह, नर्सिंग आफिसर आकाश व्यास बाबागांव सहित अनेक मित्रगण उपस्थित रहे