PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव- पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न, पटाखों,बस स्टैंड, बाजार मे भीड विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
साण्डेराव:- स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार देर शाम को थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के सानिध्य में सामुदायिक समूह व शांति समिति तथा सीएलजी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन हुआ।
इस दौरान थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने कहा कि दीपावली का त्यौहार आपसी भाईचारा,सौहार्द व शांति से मनाने की अपील करते हुए व्यापारियों से कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर ज्यादा अतिक्रमण नही करें ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो।
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से पुलिस के लिए मददगार बनने के साथ अपराधिक गतिविधियों एवं संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दे।साण्डेराव गांव में आने जाने वाले मुख्य मार्गों एवं प्रमुख चौराहे पर तीसरी आँख से नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरों के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है। सांडेराव बस स्टैंड पर बसों को सही स्टैंड पर खड़े रखने के लिए निर्देश दिए। यात्रियों के साथ किसी भी तरह की लूटपाट ना हो इसलिए विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान बिरामी महिपाल सिंह करणोत, महावीर मेवाडा, साण्डेराव सरपंच दाखुदेवी भील, युसुफ मोहम्मद सिलावट, नटवर सैन, देवेन्द्र सिंह राजपुरोहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थिति थे।
वीडियो