PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-लंबे समय से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे से कैसे होगी सुरक्षा,तकनीकी खराबी के कारण हुए बंद
*भामाशाहों के सहयोग से दस लाख रुपए की लागत से कस्बे में लगे थे 28 सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से बंद*
*साण्डेराव-* स्थानीय कस्बे में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भामाशाह परिवार की और से दस लाख रुपए की लागत से कस्बे में 28 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थें,हाई क्वालिटी के ये कैमरे लंबे समय से ठीक ढंग से काम करते रहे। कुछ वारदातों में इन कैमरों की मदद से पुलिस ने अहम खुलासे भी किए,लेकिन अब करीब दो सालों से वायरिंग और सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण ये कैमरे बंद हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक इन तीसरी आंख को रिपेयरिंग नहीं करवाने से दिन प्रतिदिन चोरी व अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है।
तत्कालीन थानाधिकारी धोलाराम परिहार ने वर्ष 2019 में भामाशाहों के सहयोग से पूरे गांव में अच्छी कोलेटीव के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थें जो वर्ष 2021 तक तो कैमरे ठीक काम कर रहे थे बाद में कोई तकनीकी खराबी हो गईं जो अबतक यह सभी सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं। मुख्य बाजार सहित पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद हैं।
इससे कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान है।प्रदेश के संवेदनशील शहरों व गांवो में होने वाले अपराधों के आंकड़ों को देखते हुए कई बार कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग हो चुकी है,लेकिन पुराने कैमरों के ही बंद होने से ये बेकार साबित हो रहे हैं।प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते भामाशाहों की और से लाखों रुपए के बजट से लगवाए कैमरों की उपयोगिता पर तो सवालिया निशान है ही, साथ में ग्रामीण भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
*इन्होंने बताया कि,,,,,*
साण्डेराव कस्बे में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर लगाएं सीसीटीवी कैमरों को अतिशीघ्र शुरू करवाने के लिए भामाशाहों से संपर्क किया जा रहा हैं,सीएलजी बैठक में भी बंद कैमरों को शुरू करवाने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं।
*लक्ष्मण सिंह चम्पावत सीआई पुलिस थाना साण्डेराव*
कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लगवाएं सीसीटीवी कैमरे बंद पड़ें है,सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव लिया गया है स्वीकृति आने पर रिपेयरिंग कार्य करवा दिया जाएगा।
*दाखु देवी भील सरपंच ग्राम पंचायत साण्डेराव*
सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद पड़ें है जिन्हें पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत पिछले दो सालों से नहीं करवा रहा है मरम्मत, लोगों को सता रहा चोरी का डर।
*जयदेव सिंह राणावत अध्यक्ष मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति*
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️