
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव नवीन बस स्टैंड के लिए किया भूमि पूजन
सांडेराव-नवनिर्माण 50 लाख लागत, साण्डेराव के बस स्टैंड पर विकसित होंगी कई सुविधाएं
*साण्डेराव।* कस्बे का पुराना रोड़वेज बस स्टैंड परिसर में 50लाख की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टैंड का शनिवार को सुमेरपुर विधायक, पशुपालन एवं देव विभाग राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भूमि पूजन किया।
बस स्टैंड पर कई सुविधाएं विकसित होंगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कस्बे का बस स्टैंड जर्जर स्थिती मे है सडको पर बसें खड़ी होने से जाम लगने और आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब बस स्टैंड को जिर्णोद्धार कर पुरूष व महिला शौचालय के बुकिंग काउंटर, भवन बगीचा सहित तैयार किया जाएगा। साण्डेराव बसों का संचालन अच्छे से होगा। इसी के साथ लंबे समय से चली आ रही कस्बेवासियों की मांग पूरी होगी। साण्डेराव बस स्टैंड के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री जोराराम कुमावत, अध्यक्षता फालना आगार डिपो मैनेजर रूची पंवार, उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार, विकास अधिकारी जगदीश सुथार, मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर दाकुदेवी, फुटरमल गर्ग, महिपालसिंह, भवानीसिंह, महावीर,शिवराजसिंह, जगतसिंह राणावत, अशोक कुमावत, जगदीश कुमावत, सहित ग्रामीण जन के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्षेत्र के विकास के होंगे लगातार प्रयास मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि अभी तक विकास के मामले में पीछे था।
टैक्सी चालको ने कहा कि क्षेत्र में तीन बडे टोल बूथ बने हुए है जो
टैक्सी चालको से बदसलूकी व्यवहार, बूथ बंद कर आवागमन में परेशानी पैदा कर रहे है, टैक्सी चालको से टोल टैक्स राशी को लेकर झगड़े पर उतारू रहते है।
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल निम्बेश्वर महादेव
बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। टोल टैक्स वजह से परेशानी आती है।