PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
*राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र संघ शिक्षक संघ की बैठक हुई आयोजित*
सांडेराव। राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ पाली की एक दिवसीय बैठक रविवार को श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर में जिला अध्यक्ष पेमाराम मीना बलाना के सानिध्य में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया की संपूर्ण प्रदेश का बीकानेर निदेशालय कार्यालय आगे चल रहे चार-पांच महीने से धरना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान किया। जिला कोषाध्यक्ष कालूराम देवासी ने सिरोही विधायक एवं राज्य मंत्री ओटाराम देवासी से दूरभाष पर बात करते हुए राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की समस्याओं को रखा जिस पर विधायक राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने समस्याओं का अति शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान जिला संयोजक पतराम प्रकाश कुमार गर्ग भेरू सिंह ब्लॉक बाली खेमाराम परमार दिनेश कुमार प्रवीण कुमार विकास एवं समस्त पाली जिले के विद्यार्थी मित्रों ने भाग लिया ।

