PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
बालराई विधालय में विधार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए किया जागरूक।
साण्डेराव- सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत आज ब्यावर पाली पिंडवाड़ा टोल वे प्राइवेट लिमिटेड व पुलिस प्रशासन गुडा एंदला के संयुक्त तत्वधान में श्री मति भवरी देवी घेवरचंद सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालराई में आयोजित किया गया ,
इस अवसर पर रूट मैनेजर मूलचंद खींची ने कहा की सड़क सुरक्षा का सन्देश घर घर तक पहुंचना है तो हमे बच्चो के माध्यम आसानी और प्रभावी तोर से पहुंचाया जा सकता है क्योंकि बच्चो द्वारा बिना हेल्मेट के वाहन चलाने,सीट बैल्ट नही लगाने ,शराब पीकर वाहन चलाने,तेज गति से वाहन चलाने,आदि पर टोकने से अभिभावकों भावतग्मक और मानसिक प्रभाव पड़ता है इस अवसर पर ASI रतन लाल ने कहाँ सड़क, यातायात नियमों की जानकारी के की साथ साथ मोबाइल का उपयोग सिमित मात्रा में करने का सन्देश दिया।इस अवसर पर बालराई सरपंच केशाराम कुमावत ने सड़क पर चलते वक्त सावधनी रखना, यातायात नियमो का पालन करने की बात कई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचर्य ओम प्रकाश, नारायण लाल, सविता,रेनू तंवर आरती,देवकी मेघवाल, मधुलता,भंवर लाल, दिलीप,रूट पेट्रोलिंग टीम के कुपाराम मीणा,इमरान खान,राहुल,भरत,भवर सिंह, एम्बुलेंस स्टाफ मदन शावर श्रवण कुमार, गुडा एंदला पुलिस के अरविन्द कुमार,दौलत राम,उपस्थित थे।कार्यक्रम में रोड सेफ्टी थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे प्रथम स्थान संतोष,दूसरा प्रियंका, तीसरा खुशबू रही।प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।