PALI SIROHI ONLINE
पाली-सांडेराव क्षेत्र के बडली गांव में घर के बाहर खड़े वृद्ध को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। नाडोल के पास बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों हादसे मंगलवार रात को हुए, जिनमें घायल वृद्ध व युवक को बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस के अनुसार सांडेराव के बडली गांव में सोमवार रात को 70 वर्षीय दूदाराम पुत्र खीमाराम मेघवाल घर के बाहर सड़क किनारे खड़े था। इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगी। रानी क्षेत्र के नाडोल गांव निवासी रमेश (40) पुत्र पोमाराम मेघवाल बाइक लेकर खारड़ा गांव की ओर जा रहा था। रात को किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।