
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जोधपुर से माउंट आबू जा रही सिरोही डिपो की रोडवेज बस में बुधवार को बिना टिकट यात्रा कर रहे राजसमंद निवासी यात्री को सांडेराव के पास जांच के दौरान पकड़ लिया। उसकी पहचान हीरालाल रैगर के रूप में हुई। उसने पाली से सांडेराव तक बिना टिकट सफर किया था।
फालना रोडवेज डिपो की चीफ मैनेजर रुचि पंवार ने बताया कि जांच में हीरालाल के पास टिकट नहीं पाया गया। पकड़े जाने के बाद उसने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और यात्री को समझाया, इसके बाद वह टिकट लेने को तैयार हुआ। बताया कि हीरालाल से किराये के (65 रुपए) का 10 गुना यानी 650 रुपए का जुर्माना वसूला।


