PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सुमेरपूर। उपखण्ड के सांडेराव में बिजली के करंट से अधेड़ की मौत,परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही बताई।
साण्डेराव- स्थानीय कस्बे के बावड़ी मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे इमदाद अली पुत्र हांजी जाफर अली मुसलमान उम्र 65 वर्ष अपने घर में बने ओपन शौचालय में सेवानिवृत्त होने गया जहां उसने खड़े होने के लिए लोहे के पाइप का सहारा लिया कि अचानक पाइप में बिजली का करंट प्रवाहित होने से उसकी दर्दनाक मौत हों गई।
मृतक के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने इसे विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही बताते हुए बताया कि पिछले कहीं दिनों से घरों में विधुत कनेक्शन की लाइन से रिटर्न करंट आ रहा था जिसे सुधारने के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सही नहीं करने से आज इमदाद अली की करंट प्रवाहित होने से मौत हो गई।
परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने ने विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया।
सुचना के बाद साण्डेराव थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत मय पुलिस दल मौके पर पहुंच स्थिति से अवगत हुए।विधुत विभाग के जेईएन लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।