PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सांडेराव-चार सम्प्रदाय वैष्णव समाज का अष्टम सामुहिक विवाह 26 नबम्बर को निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में,तैयारियां जोरों शोरों पर,21जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में.
चार सम्प्रदाय वैष्णव समाज का आठवां सामुहिक विवाह समारोह 26 नवम्बर को प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा, विवाह समारोह में एक साथ एक ही स्थान पर समाज के 21 वयस्क जोड़े अग्नि के समक्ष सामुहिक रूप से फेरें लेकर परिणय सुत्र में बंधेंगे।
आयोजक की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। सचिव हरीश वैष्णव धणी ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में सात सफलतम सामूहिक विवाह आयोजित किये जा चुके है एवं आगामी 26 नवम्बर को अष्टम सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है।विवाह समारोह में पाली,जालोर,सिरोही जिलों सहित दुबई,बैंगलोर,पुणे, अहमदाबाद,मुम्बई सहित देश भर से प्रवासी भी भाग लेंगे।
समारोह को समाजबंधु तैयारियों में जुटे हुए है,
अध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों द्वारा समाज बंधुओ को पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्रिका देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में विवाह समारोह में आने का न्यौता दे रहे हैं।समारोह स्थल पर टेंट डेकोरेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग समितियों का गठन कर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है। समारोह को लेकर युवक-युवतियों सहित समाज बंधुओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
सफल आयोजन के लिए
अध्यक्ष पुखराज खांगड़ी, कोषाध्यक्ष पुखराज मोरखा, सोहनदास मिरगेश्वर,डॉ. गोपालदास भीनमाल,हरीश वैष्णव आबूरोड,नरपतदास सुमेरपुर,सुरेश कोलीवाड़ा, घीसूदास किरवा,तुलसीदास जालोर,कैलाश भैसवाडा, महादेव प्रसाद सिरोही, घनश्याम खांगड़ी, विमल दास पाली, चंद्रप्रकाश बेड़ा, सी.पी. वैष्णव, खुडाला, अरुण वैष्णव किशनपुरा, सुरेश वैष्णव तखतगढ़, रविदास थावला के साथ समाज बन्धु लगे हुए है।