PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव। बिरामी में धींगारी माताजी उत्तरमुखी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मेला महोत्सव में उमड़ी शुरू श्रद्धालुओं की भीड़, बिरामी गांव से धिंगारी माताजी मंदिर तक निकाला विशाल वरघोड़ा,मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ हुएं धार्मिक अनुष्ठान
साण्डेराव। संत-महात्माओ की पावन निश्रा में सोमवार को बिरामी गांव में श्री धींगारी माताजी मंदिर परिसर में उत्तरमुखी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ मेला महोत्सव ब्रह्मामणों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ लाभार्थी परिवार की और से दीप प्रज्वलित कर गणपति पूजन व विष्णु पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भक्ति भावना के साथ शुरू हुआ, यहा दिन भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगीं रही।श्री धींगारी माताजी विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष महिपाल सिंह करणोत ने बताया कि दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हवन-यज्ञ,भक्ति संध्या सहित अन्य कहीं कार्यक्रम 17 सितम्बर तक जारी रहेंगे।इस दौरान लादुराम मुलेवा, हिम्मताराम सिरवी,दिनेश भारती,रामदास वैष्णव, फतेहचंद सोनिगरा व लक्ष्मण सीरवी के साथ सेवा समिति के सदस्य व ग्रामीण सेवा कार्यो में जुटे हुए हैंं। प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ द्वितीय वर्षगांठ मेला महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर व बिरामी गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है,जगह-जगह स्वागत द्वार व बैनर,रंग-बिरंगी चमकनी मालाएं व फरियों के साथ लाइट डोकेरोशन लगाए गए।
अतिथियों का हुआ सम्मान,भजन संध्या में झूम उठे श्रद्धालु भक्त
बिरामी गांव में सोमवार को संत-महात्माओ की पावन निश्रा में शुरू हुए श्री धींगारी माताजी उत्तरमुखी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व द्वितीय वर्षगांठ मेला महोत्सव पर गाजों बाजों के साथ बिरामी गांव से धींगारी माताजी मंदिर तक विशाल वरघोडा निकला जिससे कलाकारों की और से विभिन्न झांकियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया, वरघोड़े में हाथी,घोड़े,रथनुमा जीपों व अन्य वाहनों के साथ वरघोडे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब डीजे व बैण्ड-बाजों की सुमधुर स्वर के बीच नाचते-गाते,युवा-युवतियां डांडिया-रास करती हुई तथा महिलाएं मंगल गीत गाती हुई भक्ति में मगन नाचती हुई चल रही थी।जगह-जगह पर ग्रामीणजनों ने वरघोडे पर पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
भजन संध्या में देर रात तक झूमते रहें श्रद्धालु भक्त:-
मेला महोत्सव के दौरान आयोजित विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी कोसेलाव की और से गणपति वंदना के साथ अपने भजनों की प्रस्तुतियां देनी शुरू की। जगमग जलती अखंड ज्योत ओर चारो ओर रोशनी की चांदनी बिखेरती हुई ब्रह्म सागर की लहरों और मनोरम हवाओं के साथ संत कन्हैयालाल ने अपने भजनोंं से मेनार की धनियारी मोटो देवरो रे…….चौसठ जोगणिया…..माता जी कटे रे सुता…..मेहंदी रासनी भजनों से हज़ारो भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया और पांडाल में श्रद्धालु भक्तजन भजनों पर झूमते नजर आए।ग्रामीण क्षेत्र मे यह पहली भव्य भजन संध्या है जिसमे हज़ारों भक्त उमड़े संत ने सुता वो तो जागो नींद सूं…, गुरुदेव कहे सुण चेला… माताजी की चूंदड़ी समेत कई एक से एक भजन पेश किए।
*महाप्रसादी में उमड़ी भीड़-*
मेला महोत्सव पर जवानाराम, शंकरलाल पुत्र पेमाराम प्रजापत परिवार की और से आयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।