PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-निजी ट्रेवल्स बस से महिला यात्री का बैग चोरी,बैंग में 40 हजार रुपए नकद 12 तोलें सोने से बने जेवरात व किमती समान था।
राजपुरोहित ट्रेवल्स बस अहमदाबाद से जोधपुर जा रही थी,साण्डेराव उतरते समय महिला को बैंग नहीं मिलने पर पुलिस को दी सूचना।
अहमदाबाद से राजपुरोहित ट्रेवल्स की बस में ममता देवी धर्म पत्नी दिनेश कुमार मेगवाल निवासी छापुली पाली जाने के लिए अपने दो बच्चों के साथ स्लिपर में सवार होकर आ रही थीं कि साण्डेराव के पास किसी ने उसका जेवरात व नकदी वाला बैग चोरी कर लिया।
सुचना के बाद साण्डेराव पुलिस थाने से सहायक थाना अधिकारी किशनसिंह मय जाब्ता बस स्टैंड पर पहुंच निजी टॉवेल्स बस कों पुरी तरह से चेक कर बस कों पुलिस चौकी लेकर पहुंचे।
महिला यात्री ममता मेगवाल ने बताया कि वह अहमदाबाद से अपने पिहर सोजत सिटी जाने के लिए रात 11 बजे राजपुरोहित ट्रेवल्स बस में अपने दो बच्चों के साथ रवाना हुई थी और उसके पास में 3 बेग थें जिसमें अलग-अलग समान भरा हुआ था। सिरोही के पास जब बस रूकी तब मैंने अपने बैग को संभाला और छोटे बच्चे के लिए अडरवियर बनियान निकाला उस समय तीनों बैंग सुरक्षित थे मगर साण्डेराव में देखा तो नकदी व जेवरात सहित किमती सामान वाला बैंग नहीं मिलने से परेशान महिला ममता देवी मेगवाल ने पुलिस को सुचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसने बताया कि उसका सुसराल छापुली में है तथा अहमदाबाद में उसके पति दिनेश मेगवाल का फोटो स्टूडियो के साथ अन्य व्यापार भी है।वह दीपावली के बाद अपने पिहर सोजत सिटी जाने के लिए अहमदाबाद से मंगलवार रात 11 बजे निजी बस से रवाना हुई थी और साण्डेराव में बैंग नहीं मिलने पर घबरा गई।
पुलिस ने बस को पुलिस चौकी ले जाकर बस में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर चोरी का राज़ खोलने के प्रयास में जुटी हुई है।


